Computer में Startup Auto Run Program को बंद / Stop कैसे करते हैं ?

 🏄Computer में Startup Auto Run Program को बंद / Stop कैसे करते हैं ?


Step. A_ सबसे पहले आप अपने Computer के Start Button पर click करके Search box में    Msconfig.exe type करके Enter press करें 


अगर आप Windows 8. 10 use करते है तो Windows+R press करने पर Run Command open होगा उसमें  Msconfig.exe type करके Enter दबाऐ। 


Step. B_ Enter press करने पर New Windows open होगा। उसमें आपको कुछ Settings करना है 


1 . सबसे पहले आप Startup पर click कीजिये.


2 .  उसके बाद आप जिस-जिस program को off करना है उसको unmark कीजिये.


3 . Unmark करने के बाद Apply पर click कीजिये.


4 .  Last में OK पर click कीजिये.


Step. C_ जैसे ही आप Ok पर click करेंगे फिर एक Windows open होगा उसमें Restart par click kijiye. 

अब आपका Computer Off होने के बाद On होगा

फिर आप देखेंऐ आपका Computer पहले से थोड़ा जल्दी ON होने लगेगा.


Tags

Post a Comment

0 Comments