Aadhaar Card से Pension कैसे Check करें ?
Aadhaar Card से Pension कैसे Check करने के लिए सबसे पहले e -Labharthi Official website पर जाना है।
1 . e - Labharthi Link 1 ( For Block, District , Department Login ) पर Click करना है ।
आपके सामने Page Open हो जाएगा ।
अब Payment Report पर Click करें ।
इसके बाद Check Beneficiary / Payment Status पर Click करना है ।
फिर आपके सामने नया Page खुलकर आयेगा ।
आप Financial year को Select कर उसके बाद Account No या Aadhaar No का चयन करना है । इसके बाद Number Type कर Search पर Click कर देना हैं।
Search पर Click करने पर आपके सामने भुगतान का Details आ जायेगा । यहाँ आपको Pension से सम्बन्धित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगा ।