Aadhaar Card और e-PAN Card का Default Password क्या रहता है ?

Aadhaar Card और e-PAN Card का Default Password क्या रहता है  ?



जब आप Internet से Aadhaar Card और e-PAN Card को Download करते हैं तो वह Password Protected PDF रहता है। उसे खोलने के लिए आपसे Password माँगा जाता है जो कि नीचे बताऐ गए Example के अनुसार Password Type करके Password Protected PDF को आप खोल सकते हैं। 


🔘Aadhaar Card 

🕳आधार कार्ड पासवर्ड, कैपिटल लेटर में नाम के पहले 4 अक्षरों और पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि (YYYY) का कॉम्बिनेशन है.

Example : MOHAN 

                  DOB : 01/01/1997


इसमें MOHA1997 Type करेंगे। 

----------------------------------------------

🔘PAN CARD 

🕳जब आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड करते हैं, तो फ़ाइल एक डिफ़ॉल्ट पासवर्ड द्वारा सुरक्षित होती है। यह पासवर्ड आपके पैन धारक की जन्मतिथि का संयोजन है, जिसका प्रारूप DDMMYYYY है। 


Example : यदि आपकी जन्मतिथि 11 नवम्बर 1990 है, तो डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 11111990 होगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments