RTPS काउंटर / CSC / Mobile से राशन कार्ड Apply किया हुआ का Status कैसे देखें ?
यदि आप भी राशन कार्ड हेतु आवेदन किया है लेकिन आवेदन किये हुए आपको महिनो बीत गये है तो अब आप आसानी से अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते है औऱ पता कर सकते है कि, आपका राशन कार्ड बना है या नहीं बना है
Bihar Ration Card Status Check करने के लिए राशन कार्ड आवेदन करते समय जो आपको Receiving मिला होगा। उसमें एप्लीकेशन आई.डी // Application Id Number को अपने पास नोट कर लेना हैं। ताकि आप आसानी से अपना स्टेट्स चेक कर सकें।
अगर आपने ब्लॉक के RTPS काउंटर से राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप इस तरीके से अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं :
सबसे पहले आपको BIHAR RTPS 0fficial website के होम – पेज पर आना होगा ।
होम – पेज पर आने के बाद आपको Application Status का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका स्टेट्स पेज खुलेगा ।
अब इस पेज पर आने के बाद आपको अपना Application Id दर्ज करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपको आपके आवेदन का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा ।
अतः इस प्रकार आप ब्लॉक के RTPS काउंटर से राशन कार्ड Apply किया हुआ का स्टेट्स चेक कर सकते है
अगर आपने खुद से या किसी साइबर कैफे से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं:
सबसे पहले Bihar RCMS PORTAL पर जाएं।
क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। लॉगिन करें।
इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी भरें और पोर्टल में लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद, होमपेज पर “Track Application Status” ऑप्शन चुनें।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।