Insect Attack Treatment :
अगर किसी को बिच्छू काट लें तो 10 माचिस का तिल्ली ले लें । उसका फॉस्फोरस कागज पर( माचिस के आगे लगा हुआ लेप ) निकाल के चूर्ण बना लें । दो चार बूँद पानी मिलाकर जिस जगह पें बिच्छू ने काटा है वहाँ थोडा मोटा करके लगा लें । जलन खत्म हो जाएगा ।
या,
अगर बिच्छू काट ले तो तुरंत लौकी को पिसकर उसका लेप कटेहुए स्थान पर लगाएं । यह उपाय से जहर को शांत करने में मदद करता है ।
__________________________________________
🔹कनखजूरा / कनगोजर काट लें तो क्या करें ?
अगर कनखजूरा काट लें तो आप लहसुन और प्याज को पीसकर लेप बना लें । फिर जिस स्थान पर कनखजूरा काटा है वहाँ लगा लें । इससे जहर का असर तुरंत उतर जाएगा ।
________________________
🔹अगर आपको भूख कम लगती है तो अमरूद में काला नमक डाल कर खाएं इससे भूख बढ़ जाएगी ।
--------------------
🔹गर्म पानी में पनीर का टुकड़ा डालें। अगर वह घुलने लगे या सफेद झाग निकलें , तो समझे पनीर नकली है । असली पनीर ना घुलेगा, ना झाग छोड़ेगा, बस वैसे ही तैरता रहेगा ।
--------------------
🔹बुखार के लिए : - कभी भी आपको बुखार हो , गला ख़राब हो या स्वाद में दिक्कत हो तो गर्म पानी में पैर रखकर 40-50 मिनट तक इंतज़ार करना चाहिए और साथ ही गुनगुना पानी सीप सीप कर पीना चाहिए, इससे बुखार ठीक हो जाता है ।
--------------------
🔹तांबे के बर्तन में पानी पीने से कभी बीमार नहीं पड़ोगे क्योंकि सभी धातुओं में से तांबा इकलौता ऐसा धातु है जो बैक्टीरिया के संपर्क में आते ही 1 या 2 घंटे में बेक्टेरिया को मार देता है ।
--------------------
🔹खांसी हो, दर्द हो, खराश हो, तुरंत आराम मिल जाएगा
--------------------
अगर आप नींबू को कुछ देर के लिए गैस पर भूनते है । फिर नमक और काली मिर्च पाउडर ( मरीच )मिलाकर चूसे । किसी के गले में कितनी भी पुरानी खांसी हो, दर्द हो, खराश हो, तुरंत आराम मिल जाएगा एक बार Try करके देखना ।
--------------------
🔹नहाते समय पानी में आधा नींबू निचोड़ कर नहाये ऐसे 7 से 8 दिन कीजिए और फिर देखिएगा आपकी त्वचा चिकनी और खूबसूरत दिखने लगेगी ।
--------------------
🔹अदरक का पानी पीने से खून साफ रहता है जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है । साथ ही ये पिंपल्स और स्किन इन्फेक्शन से भी बचाता है ।
--------------------
🔹एक रात में पीरियड लाने का तरीका :
------------ 1 गिलास पानी में अदरक, जीरा, गुड और 1 काली मिर्च( मरीच ) उबाल लें फिर जब ये गुनगुना हो जाए तो इसे पी लें, इससे रुके हुए पीरियड्स अगले दिन आ जाएँगे ।
🔹किसी भी तरह की दवाई अगर आप खाते हो तो उसके बाद आप अंगूर नहीं खा सकते हैं , ऐसे में आप की मौत भी हो सकती है तो सावधान रहें किसी दवाई को खाने के बाद अंगूर खाने से बचें।
🔹अजवायन (सौंफ) को आप चाय में डालकर अपनी खांसी में काफी आराम पा सकते हैं ।
🔹सब को पता होना चाहिए पान के एक पत्ते को एक गिलास पानी में उबालकर पीने से छाती में जमा हुआ कफ बाहर निकल जाता है और खांसी में आराम मिलता है।

