Ghrelu Tips & Treatment

Insect Attack Treatment :

_______________________________



______________________________________________________
🔹बिच्छू काट लें तो क्या करें  ?


अगर किसी को बिच्छू काट लें तो 10 माचिस का तिल्ली ले लें । उसका फॉस्फोरस कागज पर( माचिस के आगे लगा हुआ लेप ) निकाल के चूर्ण बना लें । दो चार बूँद पानी मिलाकर जिस जगह पें बिच्छू ने काटा है वहाँ थोडा मोटा करके लगा लें । जलन खत्म हो जाएगा ।


या,


अगर बिच्छू काट ले तो तुरंत लौकी को पिसकर उसका लेप कटेहुए स्थान पर लगाएं । यह उपाय से जहर को शांत करने में मदद करता है ।

__________________________________________

🔹कनखजूरा / कनगोजर काट लें तो क्या करें ?



अगर कनखजूरा काट लें तो आप लहसुन और प्याज को पीसकर लेप बना लें । फिर जिस स्थान पर कनखजूरा काटा है वहाँ लगा लें । इससे जहर का असर तुरंत उतर जाएगा ।

________________________



🔹अगर आपको भूख कम लगती है तो अमरूद में काला नमक डाल कर खाएं इससे भूख बढ़ जाएगी ।

--------------------

🔹गर्म पानी में पनीर का टुकड़ा डालें। अगर वह घुलने लगे या सफेद झाग निकलें , तो समझे पनीर नकली है । असली पनीर ना घुलेगा, ना झाग छोड़ेगा, बस वैसे ही तैरता रहेगा ।

--------------------

🔹बुखार के लिए : - कभी भी आपको बुखार हो , गला ख़राब हो या स्वाद में दिक्कत हो तो गर्म पानी में पैर रखकर 40-50 मिनट तक इंतज़ार करना चाहिए और साथ ही गुनगुना पानी सीप सीप कर पीना चाहिए, इससे बुखार ठीक हो जाता है ।

--------------------

🔹तांबे के बर्तन में पानी पीने से कभी बीमार नहीं पड़ोगे क्योंकि सभी धातुओं में से तांबा इकलौता ऐसा धातु है जो बैक्टीरिया के संपर्क में आते ही 1 या 2 घंटे में बेक्टेरिया को मार देता है ।

--------------------

🔹खांसी हो, दर्द हो, खराश हो, तुरंत आराम मिल जाएगा

--------------------

अगर आप नींबू को कुछ देर के लिए गैस पर भूनते है । फिर नमक और काली मिर्च पाउडर ( मरीच )मिलाकर चूसे । किसी के गले में कितनी भी पुरानी खांसी हो, दर्द हो, खराश हो, तुरंत आराम मिल जाएगा एक बार Try करके देखना ।

--------------------

🔹नहाते समय पानी में आधा नींबू निचोड़ कर नहाये ऐसे 7 से 8 दिन कीजिए और फिर देखिएगा आपकी त्वचा चिकनी और खूबसूरत दिखने लगेगी ।

--------------------

🔹अदरक का पानी पीने से खून साफ रहता है जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है । साथ ही ये पिंपल्स और स्किन इन्फेक्शन से भी बचाता है ।

--------------------

🔹एक रात में पीरियड लाने का तरीका :

------------ 1 गिलास पानी में अदरक, जीरा, गुड और 1 काली मिर्च( मरीच ) उबाल लें फिर जब ये गुनगुना हो जाए तो इसे पी लें, इससे रुके हुए पीरियड्स अगले दिन आ जाएँगे ।

🔹किसी भी तरह की दवाई अगर आप खाते हो तो उसके बाद आप अंगूर नहीं खा सकते हैं , ऐसे में आप की मौत भी हो सकती है तो सावधान रहें किसी दवाई को खाने के बाद अंगूर खाने से बचें।

🔹अजवायन (सौंफ) को आप चाय में डालकर अपनी खांसी में काफी आराम पा सकते हैं ।

🔹सब को पता होना चाहिए पान के एक पत्ते को एक गिलास पानी में उबालकर पीने से छाती में जमा हुआ कफ बाहर निकल जाता है और खांसी में आराम मिलता है।

Post a Comment

0 Comments