Instagram Video / Images डाउनलोड कैसे करें ?
Android Phone में Instagram Video / Images डाउनलोड करने के लिए कई टूल मौजूद हैं। यह टूल उन सभी ब्राउजर पर काम करते हैं, जो कि डाउनलोड को सपोर्ट करते हैं। हम आपको SaveInsta की मदद से इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं।
---सबसे पहले उस रील या फोटो पर जाएं जिसे आप आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
---इसके बाद पोस्ट के ऊपर आइकन (…) पर क्लिक करें और फिर कॉपी लिंक ऑप्शन पर टैप करें।
---इसके बाद अपने फोन के ब्राउजर में SaveInsta लिखकर Search करें ।
---फिर इनपुट बॉक्स में कॉपी इंस्टाग्राम लिंक को पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
---इसके बाद जिस वीडियो या फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं वह दिखाई देगी और उसके नीचे डाउनलोड वीडियो बटन पर क्लिक करें।
कुछ ही सेकेंड्स में फाइल आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी।
✴️नोट: यदि आपको आपको error और can’t find the photo, video you want to download लिखा दिखाई देता है तो इसका मतलब कि वह इंस्टा अकाउंट प्राइवेट है।
---Instagram Private Account Reason---
इंस्टाग्राम के प्राइवेट अकाउंट वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वह अकाउंट फॉलो करना होगा। अगर आप उस अकाउंट को फॉलो नहीं करेंगे तो प्राइवेट अकाउंट की वीडियो / फोटो को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
Follow accept हो जाने के बाद Same process करके आप Video / Images को Download कर सकते हैं।