Online जाति , निवास, आय प्रमाण पत्र कैसे बनाऐं ?
RTPS : Right To Public Service
Official website : https:// serviceonline.bihar.gov.in/
Online आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ( Document ) :
🔹आवेदक का फोटो
🔹 आधार कार्ड
🔹 मोबाईल नम्बर
🔹 Email ID
Online आवेदन करने के लिए Process :
---------------
---- सबसे पहले RTPS बिहार Service Plus की Official वेबसाइट https:// serviceonline.bihar.gov.in/ पर Click करें। यहाँ Homepage पर Option Menu में ---→ऑनलाइन आवेदन >> लोक सेवाएँ >> सामान्य प्रशासन विभाग >> Open Form को भरें >> Document Upload >> Captcha fill करके Final Submit करें। >> Acknoledgement रसीद Download कर लें ।
🔸7 से 10 कार्यदिवस में आपका प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाएगा ।
🔸आवेदन की स्थिति ( Application Status ) चेक करने के लिए 🔹Click Here
🔸अपनी पात्रता जानें (Know your Eligibility) 🔹Click Here
-------------------------
▪️RTPS तत्काल सेवा Online. Click Here
| 1. कृपया नोट करें कि प्रमाण पत्र लेने के लिए आप को अंचल या बिहार भवन के निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा | 2. ऑन लाईन आवेदन में आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है, अत: प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय अंचल के काउन्टर पर आवेदक को उपस्थित होकर इन दोनों कागजातों पर हस्ताक्षर करना होगा। 3. प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय आवेदक को अपने पहचान के साक्ष्य स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को काउन्टर पर दिखाना होगा। |
-------------------------
🔸आप निम्न सेवाओं के लिए जैसे : जाति, निवास,आय इत्यादि प्रमाण पत्र Online आवेदन कर सकते हैं
--------------
🔸Online प्रमाण पत्र Download करने के लिए : 🔹Click Here
--------------
🔸Online प्रमाण पत्र Download करने के लिए Process :
-------------- सबसे पहले RTPS बिहार Service Plus की Official वेबसाइट https:// serviceonline.bihar.gov.in/ पर Click करें। यहाँ Homepage पर Option Menu में नागरिक अनुभाग के अंतर्गत दिए गए लिंक " Track Application Status " पर किल्क करें । यहाँ आप आवेदन संख्या ( उदाहरण : BICCO / 2025 / 0000 )या जमा करने की तिथि या पूछे गए निम्न विवरण को डालके चेक कर सकते हैं प्रमाण पत्र बन जाने के बाद यहाँ से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate ) Online आवेदन करने के लिए
------------
अंचल स्तर पर 🔹Click Here
अनुमंडल स्तर पर 🔹Click Here
जिला स्तर पर 🔹Click Here
आवासीय प्रमाण पत्र ( Residential Certificate ) Online आवेदन करने के लिए
------------
अंचल स्तर पर 🔹Click Here
अनुमंडल स्तर पर 🔹Click Here
जिला स्तर पर 🔹Click Here
आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate ) Online आवेदन करने के लिए
------------
अंचल स्तर पर 🔹Click Here
अनुमंडल स्तर पर 🔹Click Here
जिला स्तर पर 🔹Click Here
नॉन क्रीमी लेयर ( NCL / OBC /Certificate )) प्रमाण पत्र Online आवेदन करने के लिए
------------
अंचल स्तर पर 🔹Click Here
अनुमंडल स्तर पर 🔹Click Here
जिला स्तर पर 🔹Click Here
आर्थिक रूप से कमजोर ( EWS Certificate ) प्रमाण पत्र Online आवेदन करने के लिए
------------
अंचल स्तर पर 🔹Click Here
अनुमंडल स्तर पर 🔹Click Here
जिला स्तर पर 🔹Click Here
आचरण प्रमाण पत्र ( Certificate ) Online आवेदन करने के लिए
------------
RTPS BIHAR Important Information
🔹व्यक्ति विशेष की जाति का निर्धारण उसके पिता की जाति के आधार पर होता है , पति की जाति के आधार पर नहीं।
🔹 जाति प्रमाण पत्र की वैधता हमेशा बनी रहती है ।
🔹 स्थायी आवास प्रमाण पत्र की वैधता हमेशा बनी रहती है, जबकि अस्थायी आवास -प्रमाण पत्र की वैधता निर्गत तिथि से एक वर्ष के लिए होती है ।
🔹 आय प्रमाण पत्र की मान्यता निर्गत तिथि से एक वर्ष के लिए होती हैं ।
🔹 क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र बार-बार बनवाने की आवश्यकता नहीं होती है ।
🔹

