PDF फाइल के Signature Verify कैसे करे ?
सबसे पहले आपको नीचे दिये गये Download Link पर क्लिक करके Adobe Acrobat Reader सॉफ्टवेयर को अपने Computer पर डाउनलोड करना है।
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद Install करे, इनस्टॉल करते समय Internet connect करके Install करे क्युकी कुछ फाइल Download होगा इनस्टॉल होते समय।
बस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद Finish बटन पर क्लिक करते ही सॉफ्टवेयर Open हो जायेगा।
अब अपने कीबोर्ड से CTRL+O को प्रेस करके या मेनू से Open पर क्लिक करके जिस पीडीएफ फाइल के सिग्नेचर Verify करना है उस पीडीएफ को ओपन करे।
अब जहा Signature Not Verified दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
ऊपर Signature Not Verified पर क्लिक करते ही निचे की तरह एक विंडो ओपन होगा उसमे से आपको Signature Properties पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने और एक विंडो खुलेगा उसमे से आपको Show Signer's Certificate पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने और एक नया विंडो खुलेगा उसमे से आपको Trust पर क्लिक करे, उसमे बाद कोई विंडो आता है तो OK करे, अब निचे आपको Add to Trusted Certificates पर क्लिक करे।
अब Trust विंडो खुलेगा इस ऑप्शन में आपको Use this certificate as a trusted root बटन मिलेगा उसको सेलेक्ट करना है, उसके बाद निचे आपको जितने भी ऑप्शन दिख रहा है उन सभी बॉक्स को सेलेक्ट करे, उसके बाद OK पर क्लिक करे।
बस अब चेक करे Signature Not Verified की जगह आपको Signature Valid देखने को मिलेगा साथ ही एक टिक मार्क देखने को मिलेगा।