💉Covid-19 Vaccine सर्टिफिकेट में गलत जानकारी कैसे सुधार करे ?💉

 💉Covid-19 Vaccine सर्टिफिकेट में गलत जानकारी कैसे सुधार करे ?💉


👉Attention :- सर्टिफिकेट में बदलाव करते समय सभी जानकारियों को सही तरीके से भरें क्योंकि सुधार करने के लिए सिर्फ एक बार ही मौका मिलेगा



💉इस तरह सुधार सकेंगे Covid-19 Vaccine सर्टिफिकेट की गलतियां


➡️कोविन पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाएं.

अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर के जरिए साइन करें.


➡️अकाउंट डिटेल्स में जाएं.अगर आपने वैक्सीन की एक भी डोज लगवा लिया है, तो वहां Raise an Issue का बटन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.


➡️Correction In Certificate पर क्लिक करें.


➡️नीचे उन जानकारियों पर क्लिक करें, जिनमें हुई गलती को आप सुधारना चाहते हैं. 


Note📝 :- ध्यान रहे कि नाम, जन्म, वर्ष और जेंडर में सिर्फ दो ही जानकारी सुधारी जा सकती है और एक बार ही बदलाव को मंजूरी है. ऐसे में बदलाव करते समय सभी जानकारियों को सही तरीके से भरें.


➡️Continue पर क्लिक करें.


➡️इसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आपकी जानकारियां अपडेट हो जाएंगी जो कि फाइनल सर्टिफिकेट में आपको दिखाई देंगी.

Post a Comment

0 Comments