⚽Mobile में Keypad/USSD Code/Setting की सहायता से Call Waiting को Activate/Deactivate कैसे करें ?

 ⚽Mobile में Keypad/USSD Code/Setting की सहायता से Call Waiting को Activate/Deactivate कैसे करें ?



Call Waiting क्या है :-


call waiting का हिंदी में मतलब होता है, call या phone का इंतजार करना।  

➡️Call Wait एक ऐसा फीचर होता है, जिसे activate या on कर लेने से अगर हम किसी दूसरे व्यक्ति से फोन पर

बात कर रहे हैं, और किसी तीसरे व्यक्ति ने हमें कॉल किया है, तो उस व्यक्ति का call notifaction हमें आना शुरू

हो जाता है। और हमें पता चल जाता है कि कोई व्यक्ति हमें कॉल कर रहा हैै। 


🌺🌺🌺🌺

Call Waiting Feature on करने के फायदे :-


➡️अगर आप किसी व्यक्ति से call पर बात कर रहे हैं, और अगर आपको किसी दूसरे व्यक्ति का कॉल आएगा तो

उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा।   

➡️अगर आप कॉल पर है, तो फिर कभी भी आपका फोन बिजी नहीं बताएगा।

➡️इस फीचर को on करनेके बाद आपकी इंर्पोटेंट कॉल भी नहीं छूट पाएगी।  


💎💎💎💎

Mobile में settings की सहायता से call waiting on/off तक पहुँचने की प्रक्रिया :-

👉Open dialer pad 

👉3 dot's

👉setting 

👉calling accounts 

👉SIM select 

👉call setting 

👉additional setting 

👉call waiting 

👉on/off

🌱🌱🌱🌱


🎭Call Waiting को Activate करने के लिए :-



    ➡️सबसे पहले आप अपने फोन में डायल पेड को       ओपन करें।

    ➡️अब आप यहाँ पर *43# डायल करे. और call करे. 

    ➡️अब आपके फोन पर कुछ MMI Code Running लिखा आएगा। उसके बाद आपके फोन मे call

waiting on हो जाएगा।


🎭Call Waiting को Deactivate करने के लिए :-



   ➡️सबसे पहले आप अपने फोन में डायल पेड को       ओपन करें।

    ➡️अब आप यहाँ पर #43# डायल करे. और call करे. 

    ➡️अब आपके फोन पर कुछ MMI Code Running लिखा आएगा। उसके बाद आपके फोन मे call

waiting off हो जाएगा।


🚀Note📄 :-


यह code स्मार्टफोन और की पैड दोनों में काम करता है।



दोस्तों आज हमनें आपको इस पोस्ट में call waiting feature को कैसे activate/deactive किया जाता है। इसके

बारे में जानकारी दी है। अगर आपको अभी भी इस पोस्ट मे कुछ dout's लगे, या हमारी पोस्ट में कुछ सुधार करने

की जरूरत है या फिर हमारी इस पोस्ट से आप असंतुष्ट हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको हमारी पोस्ट call waiting को कैसे activate/deactive करें, अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ whatsapp.facebook और अन्य social media site's  पर शेयर करें।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।



 

Tags

Post a Comment

0 Comments