💠किसी भी Browser के Last में बंद किए गए Tab को दोबारा कैसे Open करें ?
Reasons :
✒️किसी Internet Browser में काम करते वक़्त अक्सर यह समस्या आती है कि हमसे गलती से नई टैब Open हो जाती है
या Recent वाली Tab Close हो जाती है ! इससे कभी कभी बहुत Problem आती है ! अगर आपने अपने Browser की सभी
Tabs हटा दी है और आपको नहीं पता है की आप क्या काम कर रहे थे तब आप पुराणी वाली tab open कर सकते है !
Last close की गई Tab को Open करने के लिए आपको Right click करना है और “Reopen Last Closed Tabs ”
का option select करना है ! अगर आपको यह Option नहीं मिल रहा हो तो आप Keyboard shortcuts का इस्तेमाल कर
Last close tab open कर सकते है उसके लिए आपको Keyboard से CTRL+SHIFT+T press करना होगा . इस shortcuts का इस्तेमाल कर आप Last close tab open कर सकते है.


