💟Desktop Icon का Size कैसे Change करते हैं ?

 💟Desktop Icon का Size कैसे Change करते हैं  ?


1st Method :


Keyboard और Mouse का उपयोग करके_


A. अपने कंप्यूटर की Desktop पर जाएँ और keyboard से Ctrl key दबाएँ रखें।


B. अब डेस्कटॉप Icon का size बढ़ाने के लिए स्क्रॉल व्हील ऊपर की और स्क्रॉल करे और साइज कम करने के लिए नीचे की और स्क्रॉल करें।

Shortforms_ctrl key+scroll wheel Up/Down


बस, इस तरह से आप Mouse की मदद से बड़ी आसानी से डेस्कटॉप आइकॉन size change कर सकते हैं।


2nd Method :


Context menu का उपयोग करके_



1. डेस्कटॉप पर कहीं पर भी right click करें।


2. view के ऑप्शन पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करने के बाद

आपके सामने आइकॉन का साइज चुनने के लिए तीन (Large

icons, Medium icons or small icons) ऑप्शन Show होंगे।


Large icons: अगर आपके डेस्कटॉप आइकॉन का साइज छोटा

है तो आप large icons पर क्लिक करके उन्हें बड़ा कर सकते

हैं।


Medium icons: यदि आप ना ज्यादा बड़ा और ना ज्यादा छोटा रखना चाहते हो तो Medium icons select करें अधिकतर लोग desktop icon का size

medium रखते हैं  medium

size अधिकांश लोगों को पसंद आता है।


Small icons: यदि आपके आइकॉन का साइज बहुत ज्यादा

बड़ा है तो आप small icons पर क्लिक करके छोटा कर सकते हैं 

Tags

Post a Comment

0 Comments