🕸FastStone Screen Recorder Software का उपयोग कैसे करें?
FastStone Screen Recorder Software Download
A. Software को Download करने के बाद आपको Software के Setup मिलेगा उस पर क्लिक कर Install करे।
B. इस सॉफ्टवेर को Use करना बहुत आसान है, नीचे सभी Options के बारे मे बताऐ गए हैं
1. Window/Object - इस बटन पर Click करके आप अपने Computer के पूरी Screen को Record कर सकते हो।
2. Rectangular Region - यदि आपको अपने Computer Screen के किसी एक हिस्से के Screen record करना हो तो आप इस option का इस्तेमाल कर सकते हो।
3. Fixed-size Region - इस Option का इस्तेमाल करके आप Fixed साइज़ में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हो जैसे की 400x300 आप इसी साइज़ में रिकॉर्ड कर सकते हो।
4. Full Screen Without Taskbar - यदि आप चाहते है की अपने कंप्यूटर के Full Screen Record करोगे Task bar के साथ तो इस Option का इस्तेमाल कर सकते हो।
5. Full Screen - इस Option में भी आप Full screen में Record कर सकते हो।
6. Repeate Last Region - इसका भी लगभग Same काम है।
7. Record Audio - यदि आप चाहते है की अपने Screen को रिकॉर्ड के साथ साथ अपने Voice को भी रिकॉर्ड करोगे तो आप इस option का इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको Microphone इस्तेमाल करना होगा, लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप है तो Microphone नहीं लगेगा।
8. Record - जब आपको अपने स्क्रीन को Record करना होगा तब इसी बटन पर क्लिक करना है।
9. Edit - जब आप कोई Screen Record करोगे तब उसको एडिट करने के लिए जैसे की विडियो में अपना नाम लिखने के लिए, किसी जगा को Arrow key से दिखने के लिए इस Edit का उपयोग कर सकते हो।
10. Option - यदि आप चाहते है की इस सॉफ्टवेर के किसी Settings को ठीक करना जरुरी है तो आप इस Option का इस्तेमाल कर सकते हो।
C. जब आप अपने Screen Record करना चाहो गे तब आपको Record बटन पर क्लिक करना होगा, Record पर क्लिक करते ही आपके सामने Option आयेगा। उसमे से आपको Start Button पर Click करके Record Start करना है।