🛰Power Button से करें Shutdown ,Sleep mode और Hibernet mode

 🛰Power Button से करें Shutdown ,Sleep mode और Hibernet mode


🔖🔖 Windows 7 Users के लिये -🔖🔖


1. Control Panel को open कीजिये।


2. Power Options को select कीजिये।


3. यहॉ Choose what the power button does पर Click कीजिये।


4. यहॉ आपको power button settings में आपको यह दिखाई देगा"When I Press the power button" और इसके सामने एक Dropdown Menu होगा जहॉ आपको Shutdown, sleep और hibernate के Option मिलेंगे, 


5. आप power button दबाने पर जो भी action चाहते है उसे select कर लीजिये और Save Change button पर Click कर दीजिये।


✒️अगली बार आप जब power button दबायेंगे वह उसी Action पर काम करेगा जो आपने Select किया था। 

Tags

Post a Comment

0 Comments