Blogger में Blog का Font size change कैसे करें ?
Blogger में Blog का Font size change करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो।
Step.1. सबसे पहले Blogger में LOGIN करके Left side ऊपर में 3 dot's पर click करके Dashboard में
Theme option पर click करें ।
Step.2. इसके बाद Customize पर click करे।
Step.3. Advance विकल्प पर क्लिक करें इसी page पर एक Tab दिखाई देगा उसमे आपको post Page style को select करना है।
Step.4. Text colour : यदि आप पोस्ट के वर्ड को रंगीन करना चाहते हैं तो आप text colour के help से वर्ड को रंगीन कर सकते हैं।
Step.5. यदि post title Font size को छोटा बड़ा करना चाहते हैं तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके छोटा बड़ा कर सकते हैं
जैसे - 18px,20px,25px etc.. आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं
Step.6. जब आप text colour और post size को छोटा बड़ा कर लेते हैं तब आपको नीचे save ऑप्शन पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं ।