Blogger template से footer credit कैसे हटाऐ ?
Ex : Designed by,Credit by,Crafted by, Template by.Etc..
A.✒️ सबसे पहले अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाकर theam पर क्लिक करें।
B.✒️ अब Customize के बगल में arrow/dropdown पर click करके Edit html पर क्लिक करें।
C.✒️ आपको html code दिखाई देगा। कही पर भी एक बार क्लिक करके आपको CTRL + F दबाना होगा। ऐसा करने से आपको कोड के ऊपर right side में एक search box दिखने लगेगा।
D.✒️ Search box में आपको वही टाइप करके सर्च करना है जो आपके footer credit में दिख रहा है जैसे created by , Designed by या crafted by आदि।
E.✒️ सर्च करने के बाद वह created by या disign by हाइलाइट होकर आपको दिख जाएगा। अब आपको container row को ढूंढना होगा। आप नीचे के इमेज में देख सकते है।
अब आप 'container raw-x1'> के आगे नीचे दिए गए code