Google Account में Save Password कैसे देखें ?
Google Account में Save Password देखने के लिए नीचे दिए गए Tips को follow करो ।
A.➡️सबसे पहले Google Account LOGIN कर लेना है
B.➡️फिर दाईं तरफ ऊपर अपनी फोटो पर क्लिक कर देना है और वहां पर आपको Manage Your Google Account पर क्लिक कर देना है.
C.➡️security पर क्लिक करना है.
D.➡️इस पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे - Home,Personal info,Data & privacy,Security,People & sharing,Payment & subscription_
E.➡️आपको security पर क्लिक करना है.
F.➡️अब नीचे स्क्रोल डाउन करके Signing in to other sites के ऑप्शन में दूसरे नंबर पर Password Manager का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दीजिये.
G.➡️फिर Check password पर click ही आपको वो सारे पासवर्ड की लिस्ट दिख जायेगी जो आपने अपने डिवाइस पर गूगल में सेव किये हैं ।