🖱Mouse pointer को dialog box में कैसे चिपकाएं ?
जब आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हमारे सामने OK या फिर Yes/No करने के लिए एक Dialog box ओपन हो जाता है जहाँ पर हमें Mouse Pointer को OK या फिर Yes/No Button तक लेकर जाना पड़ता है।
_लेकिन computer की इस trick या सेटिंग की मदद से आपका mouse pointer अपने आप dialog box के OK, cancel, save आदि बटन पर पहुँच जायेगा।
Step::1. Mouse pointer को Dialog Box में चिपकाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Control Panel को Open करके Mouse पर क्लिक कर दें।
Step::2. इसके बाद Pointer Option पर Click करें।
Step::3. अब Automatically move pointer to the default button in a dialog box वाले Option को चेक कर दें जिसके बाद आपका mouse pointer dialog box के खुलते ही अपने आप dialog box में पहुँच जायेगा।
Thankyou