🍥Whatsapp Group में किसी एक व्यक्ति को Reply कैसे दें ?
जब आप एक ग्रुप में अपने दोस्तों के साथ बात करते हैं और उन्हें रिप्लाई देते हैं तो वह मैसेज आपके सभी दोस्तों के पास जाता है वह सभी लोग आपके उस मैसेज को पढ़ते हैं अगर आप चाहते हैं कि वह मैसेज सिर्फ आप किसी एक व्यक्ति को ही Reply करना चाहते हैं तो आप हमारी इस tips को फॉलो कीजिए।
आप जिस मैसेज पर किसी व्यक्ति को रिप्लाई करना चाहते हैं आप उसी मैसेज पर Long Press करें। उसके बाद आपको Top में “Left Arrow” का निशान दिखाई देगा उस Arrow पर क्लिक करके Reply कर सकते हैं, वह रिप्लाई सिर्फ उसी व्यक्ति को जाएगा जिसने वह मैसेज किया है।
Thank you