Blogger Blog Post में Code Box कैसे Add करें ?
✒️सबसे पहले आप जिस Blog Post में Code Box add करना चाहते हैं उस Blog Post में pencil icon पर click करके HTML view में open कर लें.
आप नीचे Image में देख सकते हैं_
✒️आप जिस जगह पर Code box add करना चाहते हैं वहाँ पर click कर Enter press करके एक Space बना लें.
✒️अब नीचे दिए गए Code box
<form><textarea cols="40" onclick="select()" readonly="" rows="5">Paste Your Code.</textarea></form>
✒️अभी आपके Blog Post में सिर्फ Code Box add हुआ होगा
✒️अब Paste your code here. की जगह अपना code Paste कर सेव कर दें।
✒️अब आपके Blog Post में Code Box लग गया है।
⚠️.याद रखें!
ये सब काम आपको HTML view में हीं open करके करना होगा.