Blogger में Category Widget कैसे Add करें ?

Blogger में Category Widget कैसे Add करें ?



▶️सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर Account LOGIN करना है.


▶️उसके बाद अपने Blog के Dashboard में जाऐ.


▶️Layout पर click करें.


▶️अब जहाँ आपको Widget लगाने है वहाँ Add a Gadget पर click करें.

▶️Gadget पर click करने के बाद आपको बहुत सारे options देखने को मिलेंगे, आप Link List पर किल्क करें। 

▶️अब एक pop up window ओपन होगा.


▶️Show this widget को ON रहने दें.


▶️Title में आप कुछ भी लिख सकते हैं। 


▶️Number of items to show in list को खाली छोड़ दें. 

▶️Sorting section में Don't sort कर दें.


▶️अब Add A NEW ITEM पर किल्क करें। 


▶️Link List के Site name में आप Category डालें ।


▶️Site URL में Category का Link को Copy करके Paste करें. 


➡️अगर आप और Category Add करना चाहते हैं तो आप Add A NEW ITEM पर किल्क करके Add करते जाएंगे, आपका Category बनता जाऐगा ।


▶️फिर Save कर लें.


➡️अब आप Blogger में जाकर देख सकते हैं आपका Category लग गया होगा.


Tags

Post a Comment

0 Comments