Contact Number को Online Save कैसे करें ?

 

 Contact Number को Online Save कैसे करें  ?


➡️Contact Number को Online Save करने के लिए सबसे पहले Browser open करें. 


➡️Contact Number को आप जिस भी Google Account में सेव करना चाहते हो उस अकाउंट से LOGIN कर लें 

➡️अब ब्राउज़र में https://contacts.google.com/ टाइप करके एंटर प्रेस करें आपके सामने Google contact open हो जायेगा.


➡️मोबाइल नंबर को ऑनलाइन गूगल में सेव करने के लिए 

➕ icon पर click करें. 


➡️Create A Contact पर क्लिक करें |

अब आपके सामने Contact का पेज Open होगा | जिस तरह मोबाइल में Contacts

Details सेव होता है ठीक उसी प्रकार इस फॉर्म को भी भरना है | जैसे  नाम, ईमेल, मोबाइल

नंबर, फोटो, कंपनी, जॉब टाइटल, लेबल Etc... ऐड कर सकतें है |


➡️Contact details भरने के बाद Save बटन पर क्लिक कर दें.


☢️➡️तो इस तरह से आप Contact Number को Google Contact में Save कर सकते है.

Tags

Post a Comment

0 Comments