Google Search Console Tool में वेबसाइट को Submit कैसे करें ? ----------Or, ----------- अपने Website को Google में Show कैसे करवाएं ?

  

Google Search Console Tool में वेबसाइट को Submit कैसे करें  ?

----------Or, -----------

अपने Website को Google में Show कैसे करवाएं  ?

----------------Blogger के लिए----------------- 


▶️सबसे पहले आप Google Search Console Tool वेबसाइट पर जाऐ.

▶️Start Now बटन पर क्लिक करें.

▶️आपके सामने दो विकल्प रहेगा Domain और URL prefix 

▶️अगर आप Domain ले रखें है तो Domain पर किल्क करें नहीं तो URL prefix को चुनें. 


▶️अपने Blog या Website का URL डालें. 

Ex. : https://Biharpcworld.blogspot.com/


⚠️.Website में URL के अंत में / को ऐड करना न भूलें ।

▶️URL एंटर करके Continue पर क्लिक करें.


➡️आपके सामने Ownership auto verified का pop-up message दिखेगा.

आपका Website Google Search Console में Submit हो जाएगा। 


➡️अगर Submit नहीं होता है तो HTML Tag के द्वारा Website को Google Search Console में Submit करना पड़ेगा। 

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

▶️HTML Tag के द्वारा Website को Google Search Console में Submit करने के लिए Go to property पर किल्क करना है.


▶️आपको Ownership Verification के लिए कुछ Method देखने को मिलेगा। इन Method से आप अपने Blog को Verify कर सकते हैं। अगर आपको किसी Method के बारे में पता है तो उस Method से आप अपने Blog को Verify कर सकते हैं।


▶️HTML Tag के द्वारा Verify करने के लिए HTML Tag पर Click करे। 


▶️HTML Tag पर Click करने पर वहाँ आपको HTML Code मिलेगा।

▶️Copy पर Click कर के उस HTML Code को Copy कर लेना है।

▶️अब आप New tab ओपन करके Blog Dashboard में जाकर Theme में जाऐ.


▶️Theme के बगल में Drop-down arrow पर किल्क कर Edit HTML पर किल्क करें। 

▶️आपके सामने HTML Code ओपन हो जाएगा। 

▶️HTML Code में आपको 👉<head> खोजना हैं। 

<head> मिल जाने के बाद आप <head>  के नीचे HTML Code को Paste करने के बाद वापस उस Tab में जाएं। जहाँ से HTML Code Copy किया था। यानी Search Console में जहाँ से HTML Code Copy किया था। उसके नीचे Verify का बटन दिखेगा।

Verify पर Click कर के Ownership Verify कर देना है। 

➡️अगर HTML Code आपने सही जगह Paste किया होगा। तब यहाँ सफलतापूर्वक Ownership Verify हो जाएगा।

➡️Ownership Verify होने के बाद आपका Blog Google Search Console में ADD हो जाएगा।

➡️आप Website को 28 दिन के बाद Google में Search करके देख सकते हैं Website शो हो जाएगा। 


Tags

Post a Comment

0 Comments