Computer में Zoom In और Zoom Out कैसे करें ?
कंप्यूटर में किसी भी Webpage को Zoom In और Zoom Out करने के लिए आप नीचे दिये गये Tips को follow करें।
Zoom In करने के लिए_ Keyboard से “Ctrl” कुंजी दबाकर रखें, फिर प्लस (+) कुंजी दबाएं।
Zoom Out करने के लिए, Keyboard से “Ctrl” कुंजी दबाकर रखें, फिर ऋण (-) कुंजी दबाएं।
----------------------------------------
Browser
**********
Zoom In : अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में उस वेब पेज को ओपन कर लीजिए जिसको आप Zoom in करना चाहते हैं अब Zoom in करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL को दबाकर रखें फिर (+) कों दबाये, आप जितनी बार (+) दबायेंगे पेज उतना ही ज़ूम होते जायेगा।
Zoom Out : अब जूम आउट करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL को दबाकर (-) Key को दबाए जितनी बार आप (-) को जब आएंगे उतना ही Zoon Out होते जाएगा।
--------------------------------------------
अपने कीबोर्ड में CTRL को दबाकर रखें फिर माउस के बीच वाले बटन को ऊपर की तरफ घूम आएंगे तो Zoom In होगा अब जूम आउट करने के लिए CTRL को दबाकर रखें अब माउस के बीच वाले बटन को नीचे की तरफ घुमाएंगे तो Zoom out हो जाएगा।