किसी Software या Folder को Taskbar पर Pin/Unpin कैसे करें ?
Windows में उपयोग होने वाले Software या folders तक जल्दी से पहुँचने के लिए उन्हें taskbar में pin करने का विकल्प देता है।
किसी Software को टास्कबार में pin करने के लिए सबसे पहले Start button पर क्लिक करें, app को ढूंढे, app के icon के ऊपर cursor को ले जाकर mouse से right click करें, अब Pin to taskbar विकल्प पर क्लिक करें।
Taskbar में pin हो जायेगा /
Unpin करने के लिये उस Software के ऊपर cursor को ले जाये और mouse से right click करें, अब Unpin from taskbar के विकल्प पर क्लिक करें।
Taskbar से Unpin हो जाएगा /