Chrome Browser में Extension Disable/Enable कैसे करें?
➡️Chrome Browser को Open कीजिए.
➡️Chrome Menu पर क्लिक कीजिए.
➡️More tools > Extensions… पर क्लिक कीजिए.
➡️Extension सेलेक्ट कीजिए.
➡️Extension को Turn Off कीजिए.
⭐Enable करने के लिए Same process करके Turn Off की जगह Turn On कर दीजिए.
⚠️अगर आप Extension को Remove करना चाहते हैं तो
ध्यान रहें
Extension Remove करने पर वह ब्राउजर से पूरी तरह हट जाता हैं. और उसे दुबारा काम में नही लिया जा सकता हैं. इसके लिए उसे दुबारा Install ही करना पडेगा. मगर Extension Disable करने पर वह ब्राउजर अपना काम करना बंद करता है. लेकिन, ब्राउजर से हटता नही हैं.