Keyboard से Mouse pointer कोे Move और Click कैसे करें ?

Keyboard से Mouse pointer कोे Move और Click कैसे करें ?




सबसे पहले आप Keyboard से Left Alt+Left Shift+Num Lock Keys प्रेस करके चला सकते है| इन Keys को प्रेस करने पर आपको एक कनर्फमेशन विंडो आएगी. यहाँ Yes पर क्लिक करें|


👇Short तरीके से समझे........


Mouse से  Start बटन को क्लिक करें > Control panel > Ease of Access Center > Make the mouse easier to use को क्लिक करें|


Control the mouse with the keyboard के नीचें का Turn on Mouse Keys check box विकल्‍प को चुनें| Apply और OK को क्लिक करें|


➡️अब आप माउस पॉइंटर के रुप में कीबोर्ड के नमपैड का उपयोग कर सकते है| 

▶️Numpad के 8,2,4, और 6 कीज सें पॉंइंटर क्रमशः ऊपर, नीचें, बाएँ और दाएँ मूव होता है| 

▶️7,9,1 और 3 कीज सें क्रमशः उपर बाएँ और दाएँ, नीचे बाएँ और दाएँ मूव कर सकते है|


Note : यह काम करने के लिए डिफ़ॉल्ट रूप सें नंबर लॉक Key ऑन होनी चाहिए. 


➡️यह Features बंद करने के लिए आप ऊपर दिए गए Step में Turn on Mouse Keys का चेक बॉक्‍स निकाल दें| 

Tags

Post a Comment

0 Comments