Nokia Mobile Phones को Reset/Restore factory कैसे करें ?
Nokia Keypad Mobile Phones को Factory Reset में ले जाने पर कई प्रकार की समस्या ठीक हो जाती है जैसे –
▶️Nokia Mobile Phone का Lock लगना ।
▶️Nokia Mobile Phone का Security Code भुल जाना ।
▶️Nokia Mobile Phone का Pin Code या Password भुल जाना ।
▶️Nokia Mobile Phone बार बार hangs होना ।
▶️Mobile Phone में Virus आदि होना ।
▶️Phone में Settings Problems ठीक होना।
Nokia Mobile Phone में Setting मैनु में जायें, अब Setting में सबसे नीचे Reset or Restore Factory Settings को Select करे ।
अब आगे दो Option आते है Restore Setting Only से Soft Formatting हो जायेगी और Restore All से Soft और Hard Formatting हो जाती है Restore Setting Only से मोबाइल फोन में सेटिंग Restore होती है और Restore All से पुरे मोबाइल से data Format होकर Nokia Mobile Phone Factory Restore में आ जाता है ।
अब अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक को Select करे ।
अब Nokia Mobile का Default कोड 12345 को टाइप करे ।
OK बटन को दबाने पर सेटिंग Done हो जाती है ।
Multimedia Nokia Mobile Phones को Reset/Restore factory कैसे करें ?
ऐसे Multimedia Nokia Mobile Phone Handsets जिनके मोबाइल सेटिंग मैनु में Reset or Restore Factory Settings का Option नही दिया हो तो दो Secret Codes से Soft और Hard Formatting की जा सकती है ।
Nokia Mobile Phone में केवल Setting Restore व Soft Formatting करने के लिये नोकिया मोबाइल फोन की Display Screen पर *#7780# टाइप करे । अब Nokia Mobile Security Code व Default कोड 12345 को टाइप करे । इस Code से आपके Nokia Mobile Phone की setting restore हो जायेगी ।
Nokia Mobile Phone में Factory Restore व Hard Formatting करने के लिये नोकिया मोबाइल फोन की Display Screen पर *#7370# टाइप करे । अब Nokia Mobile Security Code व Default कोड 12345 को टाइप करे । इस Code से आपके Nokia Mobile Phone की Phone Memory पुरी Format हो जायेगी । एक बार इस कोड के Active होने पर Nokia Mobile से Personal Data Delete होने लगता है ।
⚠️.Caution
Nokia Mobile Phones के Resetting होने से पहले की ध्यान रखने योग्य सावधानिया –
Nokia Mobile Phone में Save Contact List को Back Up कर ले ।
Nokia Mobile Phone का सभी प्रकार का डाटा जैसे – Videos, Mp3 Songs, Images, Documents और Others Data को बैकअप कर ले।
अगर आपका कोई भी डाटा Nokia Mobile Phone की फोन मैमोरी में Store है और आपने Nokia Mobile Phone को Reset कर दिया तो आपका सारा data Delete हो चुका है ।