Memory Card को Multimeter से कैसे Check करें ?
आप Multimeter के Help से किसी भी Memory Card को
Check कर सकते हैं।
Multimeter से Check करने के लिए सबसे पहले Multimeter के Black & Red
Prob [cable] ko Multimeter me लगाऐं .
एक Prob VΩmA पर और दूसरा COM पर लगाऐ।
अब Multimeter को Beep mode/Buzzer mode में Set करें।
Memory card के 6 number Pin पर Black Prob & Red prob को Memory card के 4 Number Pin पर लगाओ।
Multimeter में क्या digit Show हो रहा है यहाँ Screen पर → 1000 के आस-पास Digit (Value) show होना जरुरी है ।
Ex...→
950,938,977,921 etc…
अब ये Prob को Change करो जहाँ Black prob लगाया था वहाँ Red और जहाँ Red Prob लगा था वहाँ Black Prob connect करो. अब देखो क्या Digit Show हो रहा है।
यहाँ Screen पर→300 से 600Ω के बीच digit (Value) Show होना चाहिए।
अगर ये दोनों के Value proper हैं तो आपका Memory card OK हैं। आपके Memory card के internal में कोई problem नहीं है। बस Bass Carbon के वजह से Memory card काम नहीं कर रहा हैं। उसे Eraser से clean करों ।और Use करो।
Copper par पर carbon →C के जमा होने से Electricity पास नहीं कर पाता और इस वजह से Memory Card काम नहीं कर पाता.इसे आप Eraser से Memory Card के Golden Pin को Clean करके Mobile में insert करके देखें।