Ceiling fan में होने वाले faults को repairing कैसे करें ?
Ceiling fan में होने वाले faults :
--------------------------
Bearing का जाम होना :
Capacitor खराब होना :
Fan slow चलना :
Fan तक Current नही पहुंचना :
Switch / Regulator का खराब होना :
Fan का वाइंडिंग जल ... Etc faults.
Ceiling fan Solutions :
---------------------
🔸Bearing का जाम होना :
आप Ceiling fan को हाथ से घुमाकर देखें अगर पंखा सख्त चल रहा है, तब बियरिंग खराब है। उसे बदल दें। या Oil / Lubricant या ग्रिसिंग करके देखें ।
🔸Capacitor खराब होना :
Capacitor को कन्टीन्यूटि मल्टिमीटर द्वारा या टेस्ट लैंप द्वारा चैक करें। रेगुलेटर खराब होने पर उसे बदल दें।
Note : - Capacitor चेक करने के लिए आप capacitor के दोनों wire को 240 V AC Supply के दोनों Terminal + और - में 3 से 4 Second तक लगाके निकाल लें , फिर आप Capacitor के दोनों वायर को वापस में Short करें ।
Short करने पर Spark होगा । ज्यादा spark sound आने पर सही माना जाता हैं। और कम spark sound आने पर Capacitor खराब माना जाता है। इस तरह से आप capaciter को आसानी से check कर सकते है।
🔸Fan slow चलना :
Capaciter का power कम हो जाने पर Fan slow चलने लगता है।
या ,
Bearing के जाम हो जाने पर Fan slow चलने लगता है।
आप Capacitor को check कर लें , खराब है तो उसे change कर दें ।
Bearing के जाम हो जाने पर oil डालकर हाथों से घुमाकर जाम को फ्री करने की कोशिश करें , अगर ना हो तो Bearing को भी Change कर दें ।
🔸Fan तक Current नही पहुंचना :
सप्लाय चैक करें। कनैक्शन सही जगह लगें है या नही , कभी कभी ऐसा होता है कि Current fan तक नहीं पहुंच पाता हैं । आप इसे check कर लें ।
🔸Switch / Regulator का खराब होना :
Switch / Regulator अगर पंखे तक Supply नही जा पा रही है तो स्विच को चैक करें। स्विच खराब हो गया हो तो बदल दें।
स्विच ठिक से कार्य कर रहा हो तो रेगुलेटर को चैक करें।
रेगुलेटर की कन्टीन्यूटि मल्टिमीटर द्वारा या टेस्ट लैंप द्वारा चैक करें। रेगुलेटर खराब होने पर उसे बदल दें।
🔸Fan का वाइंडिंग जल ... Etc faults.
हो सकता है की वाइंडिंग जल गई हो, वाइंडिंग को कन्टीन्यूटि से चैक करें। अगर वाइंडिंग कन्टीन्यूटि नही दिखा रही तो मोटर वाइंडिंग दोबारा करनी होगी।
Note :
Problem : हाथ से घुमाने पर पंखा घुमता है। स्पीड कम हैं
Solution : कैपेसिटर और Bearing को Check करें। खराब होने पर बदल दें।
Problem : Fan चलते समय आवाज कर रहा है।
Solution : पंखे को Oil / लुब्रीकेशन की जरूरत है।
Problem : पंखा झटके देकर चलता है
Solution : फिटिंग ढीली होगी चैक करें। क्लैम्प बोल्ट नट पिन Check करके दोषी पाने पर बदल लें।
पंखे की ब्लेड का बैलेंस बिगड़ गया है। फिटिंग को चैक करें स्क्रू को कस दें। अगर ब्लैड्स को अधिक नुकसान हो गया है तो सुधारा नहीं जा सकता, तब ब्लैड्स को बदलना पड़ेगा ।