Refurbished phone क्या हैं। इसका मतलब क्या होता है ?
Refurbished phone ऐसे phone होते है जो नए तो होते है परन्तु किसी कमी के कारण कंपनी को वापस कर दिया जाता है फिर इस phone को Repair करके दुबारा से सेल किया जाता है। ऐसे phone को Refurbished phone कहते है।
जरूरी नही की सभी Refurbished phone में कोई fault हो , Refurbished phone के कई उदाहरण हो सकते है -
जैसे -
🔸Mobile shop वाले कई सारे फोन दिखाने के लिए रखते है और जब इसकी जरूरत नही होती तब इस phone को factory में भेज दिए जाते है। उसके बाद phone को company Refurbished सेल के रूप में बेचते हैं।
🔸जब कोई customer phone खरीदता है। ओर उसे पसंद नही आता है इस वजह से भी customer फोन बदलके दूसरा phone ले लेते है । जिसे company Returbished के तौर पर इस फोन को दुबारा sell करती है।
🔸जब Customer अपने phone से ऊब जाता है तो वह नया phone लेना चाहता है तब कंपनी को पुराना phone और कुछ पैसे देके अच्छा phone खरीद लेता है जिससे पुराने phone को कंपनी Refurbished करके दुबारा sell करती है।
🔸कभी - कभी customer / Reseller / Dealer द्वारा Phone को 30 दिन के भीतर वापस कर दिया जाता है ।
🔸ऐसे phone को Company हरेक parts को अच्छे से चेक , fault पाये जाने पर इसकी कमियों को दूर कर नये phone की तरह बनाती है । और Data protection Act के तहत company सारा Data Delete करके ही phone को sell करती है।
और जानें--------
🔸Refurbished phone को Original packing के साथ नही मिलेगा यह सादे Box में फोन दिया जायेगा ।
🔸Refurbished phone में गारंटी भी देखने को मिलेगा । 6 Month / 1 साल
🔸Refurbished phone में charger भी मिलेगा ।