Computer Keyboard में function keys की जानकारी
⭐--ApnaInternetGyan--⭐
♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠
Computer Challenge Tips & Tricks.
----------------⭐---⭐---⭐
...⭐Keyboard function keys⭐...f1...to...f12 की जानकारी :
F1------------>>Help Key...«...जब किसी Computer Software में काम कर रहे होते हैं तो यह Key press करने पर Software की Help Center को Open करता है।
F2------------>>Rename Key...«...यह Key press करने पर Selected icon/File या फोल्डर को Rename करने का option open होता हैं।
F3------------>>...«...किसी भी Microsoft Windows के साथ कोई भी Active application के Search bar feature को open करता है ।
F4------------>>...«...किसी Browser में काम करते समय Address bar को open करता है।
Note :
⭐ Alt+F4 press करने से open program close हो जाता है।
⭐Ctrl+F4 press करने से current active window में open window को close करता है।
F5------------>>Refresh Key...«...यह Refresh/Reload करने का काम करता है।
F6------------>>...«...Cursor को किसी Browsers के Address bar में ले जाने का काम करता है।
F7------------>>...«...यह Office software में Documents की spelling व Grammar check करने के लिए Use किया जाता है।
F8------------>>...«...Computer को boot करते समय F8 को बार-बार press करने से computer safe mode में start होता हैं।
F9------------>>...«...Microsoft Word में document को refresh और Microsoft Outlook में e-mail send और receive करने का काम करता है।
F10------------>>...«...Selected items पर Right click करने का काम करता है।
F11------------>>...«...Internet Browser में Full screen mode और Exit करने का काम करता है।
F12------------>>...«...MS word में Save as Dialog Box open करता है।