Computer के Notepad में type करते समय Letter गलत होने पर पूरा शब्द Delete कैसे करें ?
⭐--ApnaInternetGyan--⭐
♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠
Computer Challenge Tips & Tricks.
----------------⭐---⭐---⭐
⭐.अगर किसी को कंप्यूटर पर कुछ टाइप करना है और कुछ गलत लिख दिया है तो बैकस्पेस बटन का इस्तेमाल कर वो धीरे-धीरे उसे डिलीट कर सकता है। है। पर इस प्रोसेस में टाइम लगता हैं। अगर इसे जल्दी करना है तो एक शॉर्टकट आपको बहुत आसान बना देगा।
▶️Ctrl बटन के साथ Backspace बटन दबाएं। (CTRL + BKSP)
⭐.ये एक साथ दबाने पर एक-एक लेटर नहीं बल्कि पूरा का पूरा शब्द डिलीट होगा।