Computer में Paint Tool सें Photo का Size कम कैसे करें ?
आप जिस Photo का Size कम करना चाहते हैं । उस पर Right Click करके Edit पर click करें।
Edit पर click करने के बाद Paint Tool open हो जाएगा । आप यहाँ अपना Image का Size देख सकते है।
आप Ctrl + W Press कर pixels पर click करें।
आप Horizontal अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकतें हैं
Note : - आप 50% से भी ज्यादा कम कर सकतें है।
उसके बाद ok पर click कर दें। अब Ctrl + S प्रेस करके Image save कर दें
अब आप check कर सकते है। आपका Image का size कम हो गया होगा ।