Computer Common Problems & Solution

 Computer Common Problems & Solution 

-------------------------------------------

Computer Start नहीं हो रहा है और Continue Beep Sound बज रहा है.



problem : CPU System में Dust / धूल जमा होने से RAM में Carbon जमा हो जाने से Continue Beep Sound Problem आ जाता है ।


Solution : आप CPU को खोल के RAM को Remove कर इसे किसी Eraser से RAM के Gold Colour के Pin को अच्छे से Clean कर दें ।


Note : आपके बताए गए ये तरीका सिर्फ Continue Beep Problem के लिए है। यदि रुक रुक के Beep Sound या 1, 2, 3, 4 बार Beep का मतलब कुछ और Problem हो सकता हैं ।

----------------------------------


Computer बार बार Restart हो रहा हैं.



Problem : SMPS / Power Supply Capacitor Overheat हो जाने से Motherboard को सही से Voltage नही मिलने से ये Problem आती हैं।



Solution : आप SMPS / Power Supply check करें ।

SMPS को check करने के लिए Motherboard को CPU से अलग करें ।

अब SMPS को Power Supply दें । SMPS से निकले 20 या 24 Pin होती हैं आप इसमें से Black और Green Colour के wire को आपस में short करना है short करने पर SMPS का Fan start हो जाऐ तो आपका SMPS Box सही है । अगर Fan नहीं चला तो SMPS में कुछ Problem है।

---------------------------------



SMPS सही से काम कर रहा है फिर भी PC Restart हो रहा है .



Problem : Processor Overheat के वजह से ये समस्या आती है ।


Solution : 1 या 2 घंटे अपने PC को Shutdown कर दें जबतक कि इसका Processor ठंडा ना हो जाए ।

Dust की वजह से भी Fan सही तरीके से ठंडा  नहीं कर पाता है इस स्थिति में आप Motherboard के ऊपर लगे Cooling fan को Remove करें । आप Easily इसे अपनी और खिचके Remove कर सकते हैं। फिर इसपे लगे धूल को अच्छी तरह साफ करके Processor के ऊपर Thermal Paste लगाके fan को लगा दें । जहाँ से खोले थे वही रखके हाथ से दबा देने पर Easily लग जाएगा ।

PC Restart Problem Solved हो जाएगा ।

----------------------------



Computer Proper चल रहा है, लेकिन Disply नहीं आ रहा है.




Problem : Power Cable Loose होने से, या Power cable का Pin में Problem होने से ये Problem आता है ।


Solution : Power Cable Loose भी हो सकता है , Check कर लें । या Power cable का Pin में Problem हो सकता है । अगर खराब है तो उसे Change कर दें । Problem Solve हो जाएगा । फिर भी नहीं हो रहा है तो Monitor दूसरा लेना पड़ेगा ।

---------------------------------------


Computer में बार बार Blue Screen और Restart हो रहा है .




Problem : System में Blue Screen RAM or HDD खराब होने के कारण यह Problem होती है ।


Solution : RAM को check करो, अगर 2 RAM लगा है तो 1 को निकाल के check करो । फिर भी Problem है तो RAM को Replace करके देखो ।


 

-------------------------------


Computer में Shock लगता है .




Problemn: Computer में 2 pin wale Power Cable में यह Problem होती है ।



Solution : आप 3 Pin Power Cable का Use करें । Problem Solved हो जाएगी । या, Switch board में Problem से यह समस्या आते हैं । आप Switch board को check करें।


 

-----------------------------


LCD का Colour Automatic change हो रहा है . RED . BLUE . GREEN





Problem : VGA Cable के खराब होने, wire कट जाने या उनके Pin टेढ़ी हो जाने से यह Problem आती हैं।



Solution : VGA Cable के खराब होने, wire कट जाने या उनके Pin टेढ़ी हो जाने से यह Problem आती हैं। आप अच्छे से check कर लें । नहीं तो VGA Cable को change कर दो problem Solved हो जाएगी ।



-------------------------

CPU का पंखा चल रहा है पर NO Disply आ रहा है .



Problem : Ram or Motherboard Problem


Solution : Computer से RAM को निकाल के उसे किसी Eraser से Gold Pin को अच्छी तरह साफ करके लगाए, अगर फिर भी problem आ रही है तो आपके Motherboard में problem है ।


-------------------------


LCD और CPU में Power नहीं आ रहा है .



Problemn : Power Cable का खराब होना ।



Solution : आप सबसे पहले Power Cable को check करें । इसके बाद SMPS Box check करें । Power cable & SMPS Box सही है पर फिर भी LCD और CPU में Power नहीं आ रहा है तो CPU खराब हैं ।


 

---------------------------

CD / DVD ट्रे बाहर नहीं आ रहा है .


Problem : Button खराब होना, ट्रे Rubber Loose होना . SATA Cable खराब होना .. Etc .


Solution : SATA cable खराब होने, ट्रे Rubber Loose होने या फिर Button खराब होने से यह समस्या आते हैं । आप My Computer में जाके DVD ट्रे को Eject करके देखे ट्रे बाहर आ रही है तो Button खराब है

SATA Cable को भी check करें । कट जाने से ट्रे बाहर नही आती है ।


------------------------------

Laptop का Dimm Disply Repair कैसे करें ?




LCD Screen के 40 Pin में से 38 & 39 Pin पर 18 volt या 35 & 36 नम्बर पर 3 volt आता है तो ठीक है अगर नहीं आ रही है तो आप video cable को Change करके देखे Problem solved हो जाएगा । अगर फिर भी Problem आ रहा है तो आप Back Light Fuse को change कर दीजिए Laptop चालू हो जाएगा ।


Note : Dimm Disply Problem में आप fuse & Signal को ही check करें । यहीं दोनों मे से कोई Problem होता है ।

----------------------------------



Note : यह Post Update होता रहेगा । इसमें और Problem & Solution के बारे में जानकारी दी जाती रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments