India Post Payment Bank का Customer ID कैसे पता करें ?
India Post Payment Bank का Customer ID पता करने के लिए अपने मोबाईल से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 155299 पर कॉल करना हैं।कस्टमर केयर नंबर पर कॉल लगने के बाद आपको भाषा का चयन करना हैं।
अब आपसे बोला जाएगा “अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे खाता है तो 1 दबाएं” आपको एक दबाना है।अब आप अपने 12 Digit के अकाउंट नंबर को टाइप करे और कन्फर्म करें।
अपना Name / Date of Birth Etc..पूछा जाएगा। अपना पूरा नाम बता देना है।
अब आपको आपकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का Customer ID आईडी बता दिया जाएगा।
दूसरा तरीका –
आपके आईपीपीबी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर ईमेल आईडी पर आपको बैंक हर महीने आपका अकाउंट स्टेटमेंट भेजता है।
आप उस अकाउंट स्टेटमेंट मे अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का Customer ID देख सकते हैं।

