SBI bank Account का Statement कैसे डाउनलोड करें ?

SBI bank Account का Statement कैसे डाउनलोड करें ?




इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने के लिए आपको एसबीआई नेट बैंकिंग मे आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा 

नहीं कर रखा है तो सबसे पहले आपको एसबीआई नेट बैंक रजिस्ट्रेशन SBI Net Banking Registration कर लेना है। इसके बाद आपको 

SBI Internet Banking की आधिकारिक साइट को ओपन करें। 

LOGIN पर Click करने के बाद आपको Personal Banking के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।

Username password & Captcha fill करके Submit पर Click करें।  

आपके Bank Account में Register Mobile  Number पर OTP भेजा जाएगा। 

OTP डालके Login पर Click करें। 

नेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद आपको Account Statement का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसे सिलेक्ट कर लेना हैं।अपने बैंक अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे। 

इसके बाद Date को सिलेक्ट करें। आपको कितने समय का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना है।

1 Months, 6 Months, 1 Years या एक साल से अधिक का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए डेट को सिलेक्ट करे। 

पीडीएफ़ फाइल के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Go के बटन पर क्लिक कर दें। 

आपके मोबाईल फोन में पीडीएफ़ फाइल मे एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।


नोट : डाउनलोड करने से पहले यहाँ आपको 3 Options दिखेगें ।

_View 

_XML

_PDF 


🔹VIEW

---VIEW Options को Select करने पर आप उसे देख सकते हैं। 


🔹XML 

---XML Option Select करने पर आप उसे XML file format में Download कर सकते हैं।


🔹PDF

---PDF Option Select करने पर आप उसे PDF file format में Download कर सकते हैं।


इस प्रकार आप SBI नेट बैंकिंग के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकाल पाएंगे।


Tags

Post a Comment

0 Comments