Switch Board Connection करते समय फाॅलो किये जाने वाले कुछ नियम
➡️स्विच से केवल फेज वायर ही जोडना चाहिए।
➡️तीन पिन तथा पांच पिन साॅकेट में मोटे पिन को अर्थ अवश्य दें।
➡️फेज वायर के शुरुआत में फ्यूज का प्रयोग अवश्य करें ।
➡️न्यूट्रल तार का रंग काला होता है ।
➡️अर्थ तार का रंग हरा होता है
अर्थ तार – यह जमीन में गड्डा बनाकर उसमें भू संयोजन प्लेट स्थापित करके प्राप्त किया जाता है ।
सावधानी : प्लग के तारों के बीच करंट होता है जिससे आपको करंट लग सकता है अतः सीरीज टेस्ट लैम्प का प्रयोग सावधानी से करें ।

