India post Payment Bank बंद खाता चालू करने के लिए आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान पोस्ट ऑफिस प्रबंधक महोदय
....................
विषय -- बन्द पोस्ट ऑफिस खाता चालू कराने के लिए आवेदन पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके पोस्ट ऑफिस का एक खाताधारी हूं। मेरा
नाम .............. हैं। मेरा पोस्ट ऑफिस खाता संख्या .......... हैं। पिछले कई
वर्षो से हमने अपने खाते से कोई लेन देन नहीं किया है। इस कारण से हमारा
खाता बन्द कर दिया गया है। अब भविष्य में हम अपने खाते से लेन देन करते
रहेंगे ।
अतः श्रीमान जी से हमारा अनुरोध हैं की हमारा पोस्ट ऑफिस खाता पुनः
चालू करने की कृपा करें ।आपकी महान कृपा होगी ।
खाताधारी :-
धन्यबाद खाता संख्या :-
मोबाइल नं० :-
दिनांक :-