बिना Recycle Bin में भेजें फाइल Delete कैसे करें ?

 

बिना Recycle Bin में भेजें फाइल Delete कैसे करें ?


⭐--ApnaInternetGyan--⭐

♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠

Computer Challenge Tips & Tricks.

----------------⭐---⭐---⭐


Shortcut Key के द्वारा Delete करना :

--------⭐⭐-----------⭐


▶️सबसे पहले आप उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट कीजिये जिसे आप Permanently Delete करना चाहते हैं।

▶️अब आप Shift के साथ Delete बटन Press कीजिये। अब आपके सामने एक pop-up Open होके आएगी। आपको Yes ऑप्शन पर Click करना है।


▶️अब आपके द्वारा सेलेक्ट कि हुई फाइल बिना Recycle Bin में जाये Permanently Delete हो जाएगी।



Recycle Bin Configure करने के द्वारा :

--------⭐⭐-----------⭐


▶️सबसे पहले Recycle Bin आइकॉन पर Right Click कीजिये! और Properties के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।


▶️अब Don’t move files to the Recycle Bin, Remove files immediately when deleted. के ऑप्शन को Tick कर दें।


▶️अब लास्ट में OK कर दें।

⭐अब इस सेटिंग के बाद आप कोई भी फाइल या फोल्डर को डिलीट करेंगे तो वो बिना Recycle Bin में गये Permanently Delete हो जाएगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments