Facebook से मोबाइल नंबर कैसे निकालें ?
ध्यान दें : आप Facebook से मोबाइल नम्बर उन्ही लोगे का देख सकते है जिनका फेसबुक पर Account हो.
Facebook में Mobile Number लिंक किये गये हो.
जिन्होने नम्बर जोङे है । अगर वो अपने मोबाइल नम्बर को Private कर रखा है तो आप उनका मोबाइल नम्बर नही देख सकते ।
आप फेसबुक पर उन्ही लोगो का नम्बर देख सकते है जिन्होंने अपने नम्बर Public या अपने Friends में Show कर रखे है ।
अगर कोई अनजान है तो उसको Friends Request भेजे और जब वो Request Accept कर ले तो बाद में यह Proess Follow करें।
Facebook Se Mobile Number निकालने के लिए यह Step Follow करें ।
सबसे पहले फेसबुक में जाकर अपने Account में Login हो जाए।
अब आप Facebook के Home Page में पहुँच जाओगे। जहां आपको 3 लाइनों का Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें ।
तीन लाइन पर क्लिक करने पर आपके सामने Menu बार Show होगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगे वहां आपको Friends” पर क्लिक करना है ।
Friend पर क्लिक करने के बाद All Friends पर क्लिक करें तो आपने जिनको भी Friends बनाया है उनकी लिस्ट आपको दिखाई देगी।
अब जिसका भी आपको मोबाइल नम्बर देखना है उसके नाम पर Click करे तो उसकी Profile Photo दिखाई देगी।
फोटो के नीचे “See About info दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने पर आपको Contact info का Option है वहा पर आपको उसका मोबाइल नम्बर मिल जायेगा अगर उसने नम्बर लिंक कर रखा है तो और उसको Private नही किया तब अन्यथा नही दिखाई देगा।