NREGA JOB Card हाजिरी ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

NREGA JOB Card हाजिरी ऑनलाइन चेक कैसे करें ?



NREGA Online Attendance चेक करने के लिए सर्वप्रथम महात्मा गाँधी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

MGNREGA 0FFICIAL website 


इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा, यहाँ आपको मेनू में Key Features के ऊपर क्लिक करना है। .

इसके बाद अब ड्राप डाउन मेनू में Reports (State) पर क्लिक करें.

इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको “Panchayats GP/PS/ZP” पर क्लिक करना है। 

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Gram Panchayats” पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपको “Generate Reports” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आपको राज्य का चयन करना है। 

राज्य का चयन करते ही आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत, को चुनना होगा, फिर “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करना है। 

इसके बाद इसके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको “R2.Demand, Allocation & Musteroll” वाले अनुभाग में जाकर “Alert On Attendence” पर क्लिक करें।


क्लिक करते ही आपके सामने नरेगा हाजिरी से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी, आप Attendance या फिर आपने कितने दिनों तक काम किया है, इसकी जानकारी देख सकते हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments