Gmail के किसी भी ईमेल का Print या PDF कैसे निकाले ?
➡️सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App को Open करें।
➡️इसके बाद जिस ईमेल को प्रिंट या पीडीऍफ़ निकालना है उस ईमेल को ओपन करना है।
➡️अब ऊपर आपको थ्री डॉट मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके और print बटन पर क्लिक करे।
➡️PDF बटन है green कलर का उसके ऊपर क्लिक करे, यदि आपको प्रिंट निकलना है तो अपने मोबाइल के साथ printer को कनेक्ट करे।
अपने हिसाब से Page Size को Select करके प्रिंट कर लें ।
या आप इसे PDF में भी Save कर सकते हैं।

