Google Chrome Browser में Safe Search Enable कैसे करें ?
➡️सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को Open करे.
➡️इसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करके settings मे चले जाए.
➡️अब आपको यहाँ Safety check की एक सेटिंग मिलती है, उसपे क्लिक करे.
➡️इसके बाद आपको यहाँ पर Safe Browsing की सेटिंग मिलता है, उसपे क्लिक करे.
➡️अब आपको यहाँ पर Enhanced protection, Standard protection, No protection ( not recommended ) जैसी 3 सेटिंग मिलेगा.
➡️आपको Standard protection वाली सेटिंग पर क्लिक कर देना है.
➡️इसके बाद आपके chrome मे safe search enable हो जाएगा.
तो इस तरह से आप फोन के Google Chrome Browser में Safe Search Enable कर सकते है.

