Computer के Hard Disk को Partition कैसे करे ?

Computer के Hard Disk को Partition कैसे करे ?




सबसे पहले आप आपने कंप्यूटर के "This PC" पर Right क्लिक कर, "Manage" option पर क्लिक करे।

अब एक नया window खुलेगा आप उसमें से "Disk Management" पर क्लिक करे .

अब जिस drive को Partition करना चाहते हैं उस drive पर Right क्लिक कर "Shrink Volume" पर क्लिक करे .

अब एक नया window खुलेगा, उसमे आपको drive size select करना होगा मतलब आप जो drive Partition करोगे वो कितना GB का होगा वो सेलेक्ट करना होगा। 

मतलब यह MB के हिसाब से सेलेक्ट होगा 1 GB = 1024 MB. साइज़ type करके "Shrink" बटन पर क्लिक करे।

Note : आपको MB (megabyte) के हिसाब से select करना है।
Ex : 1GB = 1024 MB
2GB = 1024x2 = 2048

साइज़ type करने के बाद आपका एक Drive बन जायेगा जिसका नाम होगा "Unallocated" अब इसको Public करना होगा, Drive को Public करने के लिए आप उसी drive पर right क्लिक करे उसके बाद "New Shrink Volume" पर क्लिक करे।

आभी आपके सामने एक नया window आयेगा इसमें आपको सिर्फ NEXT पर क्लिक करना है।

फिर से और एक window खुलेगा इसमें अभी आपको NEXT पर क्लिक करना होगा।

आभी जो window खुलेगा आप उसमे से Drive Letter सेलेक्ट कर सकते हो अगर नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं, आब सिर्फ Next पर क्लिक करे।

अब और एक window खुलेगा इसमें से आप Drive नाम type कर सकते हो अगर नहीं करना है तो कोई बात नहीं बाद में भी नाम लिख सकते हो, अब सिर्फ Next पर क्लिक करे।

बस काम हो गया है Finish बटन पर क्लिक करे।

दोस्तों अब आप अपने This PC पर जाकर चेक करे । iजो drive आपने बनाया है वो आपको दिखेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments