🗻Computer में file or folder ko कैसे खोजें ?

 🗻Computer में file or folder ko कैसे खोजें ?


मान लीजिए आपके कंप्यूटर में BiRAAZ.BiRU के नाम से एक फाइल है,


लेकिन आप उसका स्थान भूल गए हैं ,फाइल को ढूंढने के लिए दो विधियां हैं।


🛳computer me file खोजने की पहली विधि निम्न प्रकार है


1 स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए इससे स्टार्ट मैन्यू खुल जाएगा ।

2 स्टार्ट मेनू में बाईं ओर निचले भाग में दिए गए सर्च बॉक्स में उचित फाइल का नाम टाइप कीजिए और आपके द्वारा फाइल का नाम टाइप करते ही शुरू हो जाती है,


आप फाइल का पूरा नाम टाइप भी नहीं कर पाएंगे और फाइल आपके सामने आ जाएगी।


🛳️Computer me file खोजने की दूसरी विधि निम्न प्रकार है।


1 स्टार्ट बटन क्लिक कीजिए इससे स्टार्ट मैन्यू खुल जाएगा


2 स्टार्ट मेनू में सर्च बटन पर क्लिक कीजिए इससे सर्च डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा ।


3 दाएं कोने में दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में फाइल का नाम टाइप कीजिए पूरा नाम टाइप करने से पहले ही फाइल आपके सामने प्रकट हो जाएगी।


तो दोस्तों मेरी यह पोस्ट computer par file  आपको कैसी लगी ,अगर अच्छी लगे तो प्लीज़,

इसे सोशल मीडिया पर शेयर व कॉमेंट कर के जरूर बताएं


Tags

Post a Comment

0 Comments