💌किसी को भी E – Mail कैसे भेजें ?

 💌किसी को भी E – Mail कैसे भेजें ?



➡️आप Email को दो तरीके से भेज सकते हैं।


1. mobile से 

2. computer से 


🔖 सबसे पहले हम आपको computer से Email कैसे भेजते है इसके बारे में स्टेप By स्टेप बतायेंगे


Computer Se Mail Bhejne Ke Liye Kya Hona Jaruri Hai


1.Email Id


2.Computer


अगर आपके पास Email ID नही है तो सबसे पहले आप अपनी Email ID बना ले



 1. आप सबसे पहले  Gmail.com पर जाऐ इसके बाद  login करें



2. फिर आप अपना Email ID और password Enter करें


3. Email ID और password Enter करने के बाद login करें



4. इसके बाद आपकी Email ID खुल जाएगी



6. अगर आप कुछ लिखना चाहते हैं तो आप compose पर click करके लिख सकते हैं



7. लिखने के बाद send पर क्लिक करें




🔖अब हम आपको स्टेप By स्पेट बतायेंगे की mobile से Email कैसे भेजते है ?


इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक एंड्राइड फोन होना जरूरी है इसके बाद आप अपने android mobile से Gmail app open करें



3.फिर आपना Email ID और password Enter करने के बाद login करें


4. इसके बाद आपकी Email ID खुल जाएगी


5. अगर आपको ईमेल में कोई भी फोटो या file भेजना है तो ऊपर दिए गये @ में Attach file / Insert from Device में क्लिक करके file / Photos भेज सकते हैं। 



Attention : अगर android phone से mail करने पर failure आये तो क्या problem हो सकती है ?


Email भेजने से पहले यह जॉच ले की आपने सही Email ID डाली है या नही अगर फिर भी प्रॉब्लम सॉल्व ना हो तो गूगल अकाउंट को रिमूव करके फिर से सेटअप कीजिये।


Tags

Post a Comment

0 Comments