बिना Factory Reset के मोबाइल का पैटर्न लाॅक कैसे तोड़े ?

 बिना Factory Reset के मोबाइल का पैटर्न लाॅक कैसे तोड़े  ?


बिना Factory Reset के मोबाइल का पैटर्न लाॅक तोड़ने के लिए आपके पास 


▶️Compuer/Laptop

▶️Data Cable/USB Cable

▶️Internet Connection


ये तीनों चीज होना जरूरी है तभी आप बिना Factory Reset किए मोबाइल का पैटर्न लाॅक तोड़ सकते है 


1. सबसे पहले आप  Dr.fone - Unlock Software डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करें.


2. इसके बाद में इसे खोलिये और “Lock Screen Removal” को सिलेक्ट करिये.


3. अब आप USB केबल को कंप्यूटर में लगाएं और अपने फोन को कनेक्ट करें तथा अपने मोबाइल को Software में सलेक्ट होने तक इंतजार करें.


4. जैसे ही ये सॉफ्टवेयर आपके फोन को ढूंढ लेगा वैसे ही आपको “Start” बटन दिखेगा, इस पर क्लिक करिए.


5. अब आपको अपने फोन को डाउनलोड मोड़ पर करना पड़ेगा, इसके लिए सबसे पहले आप मोबाइल को स्विच ऑफ कर दीजिए फिर एक साथ में “Home, Power और Volume Down” बटन को दबाएं.


6. अब आप “Volume Up” का बटन दबाकर मोबाइल को डाउनलोड मोड़ पर कर दीजिए.


7. जैसे ही आप “Volume Up” का बटन दबाएंगे वैसे ही आपका फोन Downloading मोड पर एक्टिव हो जाएगा और रिकवरी पैकेज को डाउनलोड करना चालू कर देगा.


8. अब आप थोड़ी डेक तक वेट करें क्योंकि ये सॉफ्टवेयर पैकेज को डाउनलोड करके पैटर्न लॉक को तोड़ने की क्रिया करेगा.


9. जब सॉफ्टवेयर पैटर्न लॉक को तोड़ने की क्रिया को पूरा कर लेगा तो आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर का सन्देश दिखेगा जिसका मतलब है की आपकी समस्या का निवारण हो चुका है यानी लाॅक टूट चुका है.


Tags

Post a Comment

0 Comments