Second Hand Mobile खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

 

 Second Hand Mobile खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए  ?


➡️सबसे पहले ये पता करें कि मोबाइल चोरी का तो नहीं हैं 

आप उनसे मोबाइल का बिल माँगे.

अगर बिल नहीं है तो मोबाइल के IMEI नम्बर को imeidetective.com की बेवसाइट पर चेक करें 


➡️अपने मोबाइल का IMEI Check करने के लिए *#06# डायल करें ।


➡️आप IMEI Number को imei.info की बेवसाइट पर Verify करके चेक कर सकते हैं कि मोबाइल का IMEI Original है या Fake 

यहाँ पूरी जानकारी मिल जायेगी 


➡️साथ ही Battery Life, Mobile Charger, Calling, Camera भी चेक कर लें 


Tags

Post a Comment

0 Comments