ATM card Track Kaise Kare ? कैसे पता करें कि एटीएम कार्ड कहां तक आया हुआ है ?

ATM card Track Kaise Kare ?  कैसे पता करें कि एटीएम कार्ड कहां तक आया हुआ है  ?

ATM Card Track करने के लिए आवश्यक चीज :

अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक करने के लिए आपके पास कुछ चीज होना चाहिए जो इस प्रकार है:

♦ आपके पास एक फोन होना चाहिए ।
♦ फोन में इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
♦ आपको ट्रैकिंग नंबर पता होना चाहिए।

सबसे पहले इस Link पर 👉India Post Office की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।

आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Trace N Trace Consignment के अंतर्गत अपने ट्रैकिंग नंबर तथा कैप्चर नंबर को दर्ज करें।

इसके बाद Trace Now पर किल्क करें।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर बताया जाएगा कि आपका एटीएम कार्ड कहां तक आया हुआ है।

Tags

Post a Comment

0 Comments